नाबालिग से चोरी का मोबाइल बरामद करने में पुलिस के छूटे पसीने

गोमती पुल से नाबालिग से पूछताछ के दौरान भागा किशोर गोमती नदी में कूदा, कड़ी मसक्कत के बाद सरयू नदी से पकड़ा 

बागेश्वर(गोविंद मेहता) बुधवार सुबह बागनाथ मन्दिर से किसी व्यक्ति का मोबाइल चोरी होने की सूचना पर नाबालिग को मिलने की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने शिकायतकर्ता की सूचना पर मोबाइल बरामद करने के लिए जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान मोबाइल बरामद करने के लिए नाबालिग ने पुलिस के पसीने छुड़ा दिए।

घटना सुबह साढ़े नौ बजे करीब एक व्यक्ति का पूजा करने के दौरान महंगा मोबाइल चोरी हो गया।जिसके बाद व्यक्ति तत्काल कोतवाली पहुंचा, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल खोए हुए मोबाइल को ढूंढने के लिए सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की। जांच के दौरान पुलिस ने एक नाबालिग से मोबाइल के लिए पूछताछ की, परंतु नाबालिक ने बाजार में पुलिस को इसकी जानकारी देने और पुलिस को सहयोग देने का भरोसा दिया। लगातार पुलिस को गुमराह करने के बाद पुलिस द्वारा खोए हुए मोबाइल को वापस लौटाने की बात कहने पर नाबालिक पुलिस को चकमा देकर गोमती नदी की ओर भाग गया, जिसके बाद वहा तमाशबीनों की भीड़ लगने लगी। वही लगातार दो घण्टे तक पुलिस के जवान मिन्नते कर नाबालिग को दूर से समझाते रहे। हद तब हो गई जब नाबालिक पुलिस को डराने के लिए उफनती गोमती नदी में कूद गया, जहाँ वह तैरते हुए बीच नदी में एक चट्टान में बैठ गया, जहाँ उसने अपने कपड़े खोलकर फिर छलांग लगाकर सरयू नदी की तरफ जाने लगा, इस दौरान गोमती पुल पर तमाशबीनों की काफी भीड़ लगी रही।

वही इस दौरान नाबालिक को समझाने बुझाने और नदी में कूदे नाबालिक को सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए पुलिस के जवानों का पसीना छूट गया, जिसके बाद नाबालिक तैरते हुए सरयू नदी के तेज लहरों के बीच पहुँचा। इस दौरान उसे नदी में बचाने के लिए एक युवक ने भी जान जोखिम में डालकर नाबालिक को सुरक्षित पकड़ने में भूमिका निभाई। जिसके बादकड़ी मसक्कत के बाद नाबालिग के सुरक्षित होने के बाद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली।

कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि पुलिस कर्मियों की सूझबूझ से नाबालिग को सुरक्षित रेस्क्यू कर काउंसलिंग के बाद बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। वही खोए हुए मोबाइल को भी पुलिस ने शीघ्र खोजकर वास्तविक स्वामी के सुपुर्द कर दिया है।उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि कोई भी वर्षाकाल में नदी किनारे ना जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *