कोटद्वार(चंद्रपाल सिंह चंद)। लक्ष्मणझूला पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी पर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर साढ़े पांच करोड़ की जमीनी धोखाधड़ी करने का आरोप है।
थाना लक्ष्मणझूला में गत 16 मई को हरिपुरकलां हरिद्वार निवासी रविन्द्र मिश्रा पुत्र ताराचन्द्र मिश्रा ने तहरीर देकर बताया कि उन्होंने मोहनचट्टी रोड घटटूघाट पर अपनी जमीन बने रिजॉर्ट एच 2O हास्पिटिलिटी (सुखम रासा) को अपने मित्र चेतन सिंह नेगी की देखरेख हेतु दिया था। कुछ समय पश्चात जब वह रिजॉर्ट में गए तो मालूम चला कि चेतन सिंह ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उनके रिजॉर्ट पर कब्जा कर किसी अन्य व्यक्ति को लीज पर दे दिया है।उनके द्वारा आपत्ति करने पर चेतन सिंह उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर थाना लक्ष्मणझूला में भादवि की धारा 420, 441, 467, 468, 471, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने जांच के उपरांत आरोपी चेतन सिंह नेगी पुत्र स्व. जयवन्त सिंह नेगी निवासी पदमपुर सुखरो कोटद्वार हाल निवासी फ्लेट नम्बर 804, निराला स्टेट, नोएडा एक्सटेंशन ग्रेटर नोएडा को थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।