पासपोर्ट सत्यापन मे रिश्वत ले रहे एलआईयू के सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल गिरफ्तार – News Debate

पासपोर्ट सत्यापन मे रिश्वत ले रहे एलआईयू के सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल गिरफ्तार

देहरादून। विजिलेंस ने राम नगर के एलआईयू कार्यालय में तैनात सब इंस्पेक्टर एवं हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार शनिवार को पुलिस उपाधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर हल्द्वानी नैनीताल अनिल सिंह मनराल के पर्यवेक्षण और निरीक्षक ललिता पांडे के नेतृत्व में विजिलेंस टीम द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायत पर रामनगर में तैनात सब इंस्पेक्टर एलआईयू सौरभ राठी और हेड कॉन्स्टेबल गुरप्रीत सिंह को शिकायतकर्ता से 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार गया।

शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत की थी कि मेरा पासपोर्ट बनाने के लिए सत्यापन एलआईयू रामनगर से होना था, लेकिन सत्यापन कराने के एवज में उपनिरीक्षक सौरभ राठी द्वारा 2,500 रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है। 19 जुलाई को उपनिरीक्षक से मिलने पर 2000 हजार रिश्वत देने पर समझौता हुआ। लेकिन शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था। उसने इसकी शिकायत विजिलेंस से की।

शिकायत पर पुलिस उपाधीक्षक अनिल सिंह मनराल ने शिकायती प्रार्थना पत्र की जांच की और सही पाए जाने पर निरीक्षक ललिता पांडे के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया। शिकायतकर्ता से रिश्वत लेने पर ट्रैप टीम द्वारा नियमानुसार कार्रवाई करते हुए दोनों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *