देहरादून। ऋषिकेश पुलिस ने महिला से चैन स्नैचिंग,युवती से छेड़छाड़ एवं मोटरसाइकिल तथा स्कूटी चोरी के आरोप में एक शातिर को गिरफ्तार किया है।
आरोपी पूर्व में भी चोरी एवं आर्म्स एक्ट के अभियोग में कई बार जेल जा चुका है।
7 जून को शशि रावत पत्नी राकेश रावत गीता नगर गली नंबर 14 ऋषिकेश देहरादून के द्वारा तहरीर दी गई कि मेरी सास श्रीमती विमला देवी सुबह लगभग 7:30 बजे कुत्ते को घुमाने गीता नगर हमारे घर के पीछे नए रेलवे ट्रैक पर जा रही थी तभी गली नंबर 1 गीता नगर के सामने स्थित नए रेलवे ट्रैक पर पटरी पर एक अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से आकर उनकी गले की सोने की चेन छीन ली। तहरीर के आधार पर कोतवाली में मु0अ0सं0- 264/2022 धारा-392 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
13 जून 2022 को एक तहरीर वादी ने कहा कि मेरी बहन 13 जून को घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए दोपहर 2:45 बजे इंदिरानगर जा रही थी। बहन ने मुझे बताया कि जब वह टीएचडीसी कालोनी के पास पहुंची तो एक लड़का जिसने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था तो उसने उसका रास्ता रोक लिया तथा वह उसे जबरदस्ती खींचकर खंडहर की तरफ ले जाने लगा तभी वह चिल्लाई उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर एक दंपत्ति बाहर आए तथा उसके पास गए तो वह लड़का मौके से भाग गया। मेरी बहन ने यह भी बताया कि उस अज्ञात लड़के ने उसके साथ मारपीट भी की है जिससे उसके हाथ और मुंह पर चोट आई है।
16 जून को शुभम नेगी पुत्र धूम सिंह नेगी ग्राम खेड़ा घाट पोस्ट धुआंदार जिला टिहरी गढ़वाल के द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई कि 15 जून को कोयल घाटी कोयल ग्रांड होटल के गेट से मेरी गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर UK07 8471 चोरी हो गई है। वह होटल में ही काम करता है और गाड़ी होटल के बाहर खड़ी की थी।
1 जून को वादी मुकेश चौहान पुत्र स्वर्गीय ओमप्रकाश निवासी महंत परशुराम मार्ग ऋषिकेश देहरादून के द्वारा तहरीर दी गई कि मेरी गाड़ी होंडा एक्टिवा रजिस्ट्रेशन नंबर UK14F 5461 दिनांक 31 मई 2022 को कुणाल पुत्र मुकेश चंद निवासी एमएम इन होटल देहरादून मार्ग मेरे निवास स्थान महेंद्र परशुराम मार्ग से मुझसे अपने निजी कार्य से मांग कर ले गया था जब काफी समय बीत गया तो मैं शाम को लगभग 5:30 बजे उसके होटल गया तो वहां रिसेप्शन पर बैठी लड़की ने बताया कि कुणाल गाड़ी लेकर तपन गया है लेकिन शाम को 9:30 बजे कुणाल का फोन आया कि आपकी गाड़ी चोरी हो गई है। तहरीर के आधार पर कोतवाली में मु0अ0स0-254/22 धारा-379 आईपीसी बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया।*
महिला से चैन स्नैचिंग, युवती के साथ छेड़छाड़ एवं मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए एक टीम गठित की गई और जांच शुरू कर दी गई। वादी से घटना की समस्त जानकारी लेकर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की गई। महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर गठित टीम ने कोतवाली ऋषिकेश में स्कूटी चोरी से संबंधित पंजीकृत मुकदमे में पूर्व में गिरफ्तार हुए एक विधि विवादित किशोर से पूछताछ की। पुलिस को जानकारी मिली कि वांछित आरोपी हैप्पी पुत्र प्रवीण वाल्मीकि निवासी बाल्मीकि बस्ती मॉडर्न स्कूल के पास ऋषिकेश देहरादून के द्वारा ही चैन स्नैचिंग, युवती के साथ छेड़छाड़ एवं मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। जिसके पश्चात अभियुक्त हैप्पी की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम के द्वारा लगातार संभावित स्थानों पर दबिश देते हुए शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पाम होटल के पास रायवाला से अरूइ हैप्पी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से लूटी गई चेन एवं चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई।
आरोपी के आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0स0-602/21 धारा-379,411 आईपीसी चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
2-मु0अ0स0-49/20 धारा-25/4 आर्म्स एक्ट चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
3-मु0अ0स0-97/19 धारा-379,411,311 आईपीसी चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
4-मु0अ0स0-254/22 धारा-379,411 आईपीसी चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
5-मु0अ0स0-264/22 धारा-392,411 आईपीसी चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
6-मु0अ0स0-278/22 धारा-379,411 आईपीसी चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
7-मु0अ0स0-274/22 धारा-354 आईपीसी चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
चेन्