हल्द्वानी(अंकुर सक्सेना) हल्द्वानी के रामपुर रोड पर भीषण सड़क हादसे में मौके पर एक बुजुर्ग की मौत हो गयी वहीं हादसे मे महिला सहित एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। दोनों का हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि रामपुर रोड पर शहर से लगभग दो किलोमीटर दूर रविवार देर रात दो कारों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में एक कार में सवार बुजुर्ग की मौत हो गई तथा साथ बैठी उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। दूसरी कार में सवार युवक भी घायल हो गया।
कार में सवार बुजुर्ग पति-पत्नी बिजनौर यूपी से हल्द्वानी आ रहे थे। रामपुर रोड पर कारों की टक्कर के बाद एक कार बारिश से गीली सड़क पर फिसलती हुई नीचे कच्चे में उतर गई. वहीं दूसरी कार में बैठे बिजनौर के मूल निवासी एवं हाल निवासी जी विहार, हल्द्वानी 65 वर्षीय जयपाल पुत्र रामलाल और उनकी पत्नी 55 वर्षीय रश्मि रानी गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी कार में सवार घायल युवक की शिनाख्त गिल फार्म हल्द्वानी निवासी 35 वर्षीय दीपक पुत्र मोहन चंद्र के तौर पर हुई है। एसटीएच में इलाज के दौरान देर रात गंभीर घायल जयपाल की मौत हो गई। उनकी पत्नी रश्मि रानी की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना में दोनों कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं