देहरादून। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद कपरूवाण शास्त्री ने कहा कि ऊर्जा निगम बालावाला, नकरोंदा, हर्रावाला, कुआंवाला, तुनवाला तथा मिंयावाला नथुवावाला आदि नगर निगम के क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती के बाद सरचार्ज के नाम पर भारी भरकम रकम वसूलकर हर माह बिजली उपभोक्ताओं के जेबों पर डाका डालने का काम कर रहा है।
जारी बयान मे शास्त्री ने कहा कि लगभग ढाई वर्ष से सीवर लाइन डालने के नाम पर मुख्य मार्ग तथा संपर्क मार्गों को अनियोजित ढंग से खोदा गया है। संपर्क मार्ग पर बीचों-बीच बड़े-बड़े गड्ढे बनाकर के छोड़ दिए गए हैं जिससे क्षेत्र की जनता को आवाजाही करने में भारी समस्या के साथ लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। बारिश शुरू होते ही सीवर लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़कों पर वहां वाहन लगातार फंस रहे हैं और लगातार जाम की स्थिति बन रही है। ऐसे में स्कूली बच्चों को तथा आम जनमानस को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, कोई जनप्रतिनिधि क्षेत्र की समस्याओं के निदान के लिए आगे आ रहा है और जनता को राम भरोसे छोड़ दिया गया है।
उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो प्रदेश कांग्रेस कमेटी क्षेत्रीय जनता को साथ लेकर जिलाअधिकारी कार्यालय में तालाबंदी करने को बाध्य होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित विभागों की होगी।