कार के शीशे पर लगा था प्रेस का स्टीकर
कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। रिखणीखाल पुलिस ने चैकिंग के दौरान कार से गांजे की खेप बरामद कर दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 26 लाख रुपये आंकी गयी है। गिरफ्तार दोनो तस्कर मुरादाबाद निवासी हैं।
पुलिस ने बताया कि थाने के समीप तिराहे पर चैकिंग के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार डीएल05 सीएच 5577 से 102 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से कार सवार दोनों तस्करों वंश अग्रवाल पुत्र शिव कुमार अग्रवाल निवासी रामगंगा विहार, फेस-2 गेट हाउस, मझोला मुरादाबाद(उप्र) व रोहित शर्मा पुत्र संजीव शर्मा निवासी हरथला सब्जी मंडी सिविल लाइन मुरादाबाद (उप्र) को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस 8/20 27/60 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।
पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई कार के शीशे पर प्रेस का स्टीकर लगा हुआ था। दोनो आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है तथा तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज कर दिया गया है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल, अपर उपनिरीक्षक कैलाश जोशी, आरक्षी कपूर, आरक्षी भीष्म देव, आरक्षी लॉयन कुमार, रिक्रुट आरक्षी सौरभ विंडोला व रिक्रुट आरक्षी देवेश शामिल थे।