देहरादून। भाजपा ने किशोरी से दुराचार और हत्या के मामले मे मुकदमा दर्ज होने के बाद आदित्यराज सैनी को पार्टी की सदस्यता से निष्काषित कर दिया। सैनी भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य और ओबीसी मोर्चा के सदस्य हैं।
गौरतलब है कि कई दिन से लापता चल रही एक किशोरी की हत्या के मामले में थाना बहादराबाद में अमित सैनी व भाजपा नेता आदित्यराज सैनी पर गैंगरेप ,हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
शांतरशाह के भाजपा नेता व प्रधान पति के यहां काम करने वाला गांव का युवक छह महीने से शादी का झांसा देकर किशोरी का शारीरिक शोषण कर रहा था। मंगलवार की सुबह बहादराबाद पुलिस को सूचना मिली थी कि पतंजलि रिसर्च सेंटर के सामने एक लड़की का शव पड़ा है। सूचना पर पहुंची शव की पहचान शांतरशाह निवासी किशोरी के रूप में की और शव का पंचनामा भरकर जिला अस्पताल पहुंचाया।
किशोरी की माँ बिमलेश ने थाना बहादराबाद में तहरीर देकर बताया कि 23 जून को गांव का ही अमित सैनी उसकी 13 वर्षीय बेटी को बहला- फुसलाकर ले गया था। देर रात तक उसकी पुत्री जब घर नहीं लौटी तो उसने अपनी बेटी को फोन किया। अमित सैनी ने फोन उठाया और कहा कि उसकी बेटी उसके साथ है। उसके बाद फोन किया तो फोन बंद आया। 24 जून को इस मामले को लेकर किशोरी के परिजन ग्राम प्रधान पति आदित्य राज सैनी के पास पहुंचे। उसने उसे पुलिस के पास जाने से मना किया। और कहा कि वह इस मामले को अपने स्तर से निपटा देगा।