राजस्थान से आकर दिया था झपटमारी की वारदात को अंजाम
कोटद्वार(चंद्रपाल सिंह चंद)। कोतवाली पुलिस ने सोने की चेन उड़ाने वाली दो शातिर महिलाओ को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह की एक अन्य फरार अभियुक्ता की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। गिरफ्तार महिलाएं राजस्थान की निवासी हैं।
पुलिस ने बताया कि मोहनपुर (भागूवाला) निवासी कांति देवी पत्नी स्व. सुरेश सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि तीन अज्ञात महिलाओं ने उनकी दो सोने की चेन झप्पटा मारकर लूट ली है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ भादवि की धारा 392 के तहत मामला पंजीकृत कर जांच शुरू की थी।
सोमवार को आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने पुलिंडा तिराहे के समीप से उक्त मामले में लिप्त दो महिला अभियुक्तों करिश्मा पुत्री चन्दू निवासी ग्राम सर्वेश्वर नगर खेलड़ी, जिला दौसा (राजस्थान) व निशा कुमारी पुत्री होती लाल निवासी निवासी ग्राम नंगला सवाईरामा, तहसील कुमैर, जिला डींग (राजस्थान) को गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वारदात में उनके साथ एक अन्य महिला सोनी पत्नी विशाल भी शामिल थी जो लूट का माल लेकर राजस्थान चली गयी है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार महिला अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है तथा फरार आरोपी की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक किशन दत्त शर्मा, महिला आरक्षी नेहा रावत व रुबी चौधरी शामिल रहे।