अश्लील वीडियो अपलोड की धमकी,लाखों वसूले,आरोपी गिरफ्तार – News Debate

अश्लील वीडियो अपलोड की धमकी,लाखों वसूले,आरोपी गिरफ्तार

कोटद्वार। अश्लील वीडियो इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी देकर लाखों हड़पने के आरोपी को पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि 4 मई को एक  स्थानीय एक व्यक्ति ने कोतवाली कोटद्वार में दी गई तहरीर में बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी विडियो एडिट कर अश्लील विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड़ करने की धमकी देकर उससे करीब साढ़े तीन लाख रुपए की धोखाधड़ी की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के निर्देश पर अभियोग में संलिप्त अभियुक्ता पवन पुत्री दिलबाग सिंह निवासी, ग्राम डूढीपुर नौशेरा मज्जा सिंह थाना शेखवा, जिला- गुरुदासपुर पंजाब, हाल- निवासी किरायदार दीपक कुमार निकट कृष्णा मार्केट टेरी शॉप बिनोला, थाना- बिलासपुर को बिलासपुर, हरियाणा से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेशकर कर जेल भेज दिया गया है। मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार प्रयासरत है।

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल सतेन्द्र यादव, महिला होमगार्ड मंजू रावत शामिल थे।

‌‌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *