कोटद्वार(चंद्रपाल सिंह चन्द)। पुलिस ने पिछले माह हुई चोरी की वारदात में शामिल आरोपी को चोरी के सामान सहित धर दबोचा है।
पुलिस ने बताया कि पिछले माह 27 मई को सिताबपुर देवीरोड़ निवासी गौरव भाटिया ने तहरीर देकर बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके गिवाई स्रोत स्थित गोदाम से बर्तन, पीतल का सामान व कॉपर की तारे चोरी कर ले गया है। कोतवाली पुलिस अज्ञात के खिलाफ भादवि की धारा 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई थी।
पुलिस ने इस चोरी की वारदात में शामिल अभियुक्त सलमान पुत्र बाबू निवासी गली नम्बर सात बड़ा मवाना (मेरठ) को फायर स्टेशन पुल के से पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर वैधानिक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया है।
आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मेहराजुद्दीन, आरक्षी चंद्रपाल व आरक्षी गौरव यादव शामिल थे।