काँवड मार्ग पर जली कार, 4 की मौत, शिनाख्त भी हुई मुश्किल – News Debate

काँवड मार्ग पर जली कार, 4 की मौत, शिनाख्त भी हुई मुश्किल

देहरादून/ मेरठ। रविवार देर शाम को मेरठ जिले के जानी थाना क्षेत्र में कांवड़ मार्ग पर एक कार में आग लग जाने से कार सवार चार लोगों की जलकर मौत हो गई। एकाएक बिकराल हुई आज इतनी तेजी से फैली कि किसी को बचने का मौका भी नही मिला। बुरी तरह से जले लोगों की पहचान भी नही हो पा रही है।

घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड ने घटनास्थल पर पहुंच कर कार की आग को बुझाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। हादसा मेरठ जिले से गुजरने वाले नगर की पटरी मार्ग (चौधरी चरण सिंह कावड़ मार्ग) पर हुआ है, जिसे दिल्ली NCR के लोग हरिद्वार देहरादून को तरफ जाने के लिए शॉर्ट कट के रूप में इस्तेमाल करते हैं।

पुलिस जांच में पता चला है कि कार का नम्बर DL 4C AP 4792 है जो दिल्ली के पहलाद पुर बांगर (संभवतः प्रहलाद पुर) निवासी सोहनपाल पुत्र ओम प्रकाश के नाम है। कार में सीएनजी गैस किट लगी थी। पुलिस शवों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है। हादसे मे एक बच्चे की भी मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *