देहरादून। stf ने केबीसी में लॉटरी के नाम पर देहरादून निवासी राजेंद्र सिंह से 31 लाख की साइबर धोखाधड़ी में आरोपी अनुज कुमार को गिफ्तार किया है। आरोपी से से फ्रॉड के लिए इस्तमाल किए जा रहे आधा दर्जन से ज्यादा सिम कार्ड बरामद किए है।
गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए टीम बिहार रवाना की जा रही है
शिकायतकर्ता राजेन्द्र सिंह पुत्र योगम्बर सिंह निवासी बड़ोवाला थाना प्रेमनगर जनपद देहरादून के साथ अज्ञात आरोपियों द्वारा स्वंय को राणा प्रताप जियो कम्पनी का सुपरवाईजर बताकर शिकायतकर्ता से मोबाईल फोन के माध्यम से सम्पर्क कर झांसा देकर KBC में लॉटरी निकलने की बात कहकर लॉटरी की धनराशि प्राप्त करने हेतु धोखाधड़ी से शिकायतकर्ता से विभिन्न शुल्कों के नाम पर 32 लाख रुपये की धनराशि धोखाधड़ी से विभिन्न बैक खातो में प्राप्त करने सम्बन्धी शिकायत के आधार पर साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर मु0अ0सं0 06/22 धारा 420/120 बी भादवि व 66(डी) आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना में प्रयुक्त मोबाईल नम्बर, तथा अभियुक्तो द्वारा शिकायतकर्ता से प्राप्त धनराशि की जानकारी प्राप्त की गयी तो प्रकाश में आये आरोपियों द्वारा KBC में लॉटरी जीतने के नाम पर वादी मुकदमा से धोखाधडी की गयी । मोबाईल नम्बर व खातों की जानकारी से अभियुक्तगणों का बिहार से सम्बन्ध होना पाया गया जिसमें टीम को बिहार व अन्य सम्भावित राज्यो में रवाना किया गया।
पुलिस टीम द्वारा अथक मेहनत एवं प्रयास से आरोपियों द्वारा वादी मुकदमा को जो खाता संख्या व मोबाईल नम्बर दिये थे व धोखाधडी से प्राप्त की गयी धनराशि जो एसबीआई खाता व रोजर पे खाता में प्राप्त की गयी थी। खाताधारक की जानकारी प्राप्त की गयी व उक्त खाते का खाताधारक के सम्बन्ध में साक्ष्य एकत्रित करते हुये अभियोग में 01 आरोपी अनुज कुमार पुत्र अनूप पासवान निवासी ग्राम गणेश चक (खजवती) थाना मगध विश्वविद्यालय बोद्ध गया जनपद गया बिहार हाल पता ग्राम धतूरी थाना मुर्थल जनपद सोनीपत हरियाणा को जनपद सोनीपत हरियाणा से गिरफ्तार करते हुये घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन व अन्य सामान को बरामद किया गया।