बागेश्वर(गोविंद मेहता) जनपद के स्पेशल आपरेशन ग्रुप की टीम ने एक युवक को 1. 86 ग्राम स्मैक के साथ गिरफतार किया है।
एसओजी टीम को एक युवक द्वारा अवैध स्मैक तश्करी की गोपनीय सूचना मिली थी। जिस पर एसओजी की टीम ने तभी ताकुला रोड में बिलौना में एआरटीओ चौराहे के पास चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखा,जिसके बाद एसओजी टीम ने संदिग्ध युवक की तलाशी ली। जांच के दौरान युवक से अवैध स्मैक बरामद हुई। पकड़े गए युवक से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके पास स्मैक है तथा उसका नाम नीरज कपकोट पुत्र स्व आनंद सिंह कपकोटी निवासी हरसीला है। चेकिंग करने पर उसके पास 1. 86 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी प्रह्लाद सिंह,हेड कांस्टेबल कुंदन सिंह,आरक्षी भुबन बोरा, रमेश गड़िया तथा राजेन्द्र सिंह थे।