देहरादून। शासन ने नए खनन निदेशक की जिम्मेदारी शासन ने राजपाल लेघा को सौंप दी है। राजपाल लेघा अभी तक भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय उत्तराखंड में अपर निदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अब उन्हें उत्तराखण्ड के प्रभारी निदेशक का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।
गौरतलब है कि बुधवार को शासन ने भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशक एसएल पैट्रिक को ससपेंड (Uttarakhand Mining Director LS Patrick suspended) कर दिया। पैट्रिक जून माह में अपने पद से सेवानिवृत्त होने वाले थे। विगत दिनों पैट्रिक ने वसूली के लिए अपने अपहरण को लेकर पुलिस मे रिपोर्ट दर्ज करायी थी। मामले मे शासन ने भी जांच की थी। शासन ने निदेशक के खिलाफ चार्जशीट जारी करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है।
शासन द्वारा जारी निलम्बन आदेश में आरोप लगाया गया है कि डायरेक्टर पैट्रिक द्वारा राजकीय कार्यों की गोपनीयता भंग की जा रही थी। साथ ही सरकारी संविदा कर्मियों को अपने पारिवारिक व निजी कार्यों में उपयोग किया जा रहा था।