नवोदय विद्यालय खैरासैंण में जिला स्तरीय प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम आयोजित – News Debate

नवोदय विद्यालय खैरासैंण में जिला स्तरीय प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम आयोजित

कोटद्वार(चंद्रपाल सिंह चन्द)। विकास खंड जयहरीखाल के अन्तर्गत नवोदय विद्यालय खैरासैंण में जिला स्तरीय प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ रणजीत सिंह नेगी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व डॉ. योगेन्द्र पाल प्राचार्य नवोदय विद्यालय द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ. पाल ने कहा कि प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम के तहत आयोजित प्रतियोगिता में 15 विकास खंडो के 59 विद्यालयों के 102 उच्च विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया है। जिसमें 47 छात्र व 55 छात्राएं शामिल हुई हैं। प्रतियोगिता में “मेरी दृष्टि में 2047 का विकसित भारत” एवं “प्रेरणा स्कूल भ्रमण के लिए मेरा चयन क्यों किया जाए” विषयों में से किसी एक पर काव्य लेखन, निबंध लेखन एवं चित्रकला के द्वारा अपनी रचनात्मक कलात्मक अभिव्यक्ति करने की स्वतंत्रता दी गई।
जिसमें चयनित श्रेष्ठ 15 छात्रों एवं 15 छात्राओं को अगले चरण के लिए व्यक्तिगत साक्षात्कार द्वारा चयनित किया गया है। उन्होंने कहा कि इन 15 छात्र व 15 छात्राओं में एक छात्र व एक छात्रा चयनित होकर गुजरात के वाडनगर में जाने का मौका पाएंगे। वहां वह भारतीय संस्कृति, धरोहर व जीवन कला उद्देश्य आदि संबंधी जानकारी प्राप्त करके अपने व्यक्तित्व को समृद्ध करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *