हल्द्वानी (अंकुर) शनिवार रात्रि को बदमाशों ने 16 साल के नाबालिग को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल किशोर को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
घटना देवलचौड़ क्षेत्र की है जहाँ बदमाशों ने आपसी विवाद मे 16 साल के नाबालिग को गोली मार दी। नाबालिग को गंभीर हालत में इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। जहां से किशोर की हालत गंभीर देख बरेली रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार घटना हल्द्वानी कोतवाली के टीपी नगर चौकी क्षेत्र की है। चिकित्सकों ने किशोर की हालत गंभीर देख बरेली के राम मूर्ति अस्पताल रेफर कर दिया है। मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।