सुर्खियों मे रहा है पूर्व सीएम हरीश रावत का स्टिंग, खानपुर विधायक से पुरानी अदावत
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र तक भी पहुंची थी स्टिंग की लपटें
देहरादून। शोसल मीडिया पोस्ट के बाद हरिद्वार मे सियासी उफान आ गया। पोस्ट मे खानपुर विधायक के दावे के बाद कांग्रेस से प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के पिता पूर्व सीएम हरीश रावत ने मोर्चा संभाला और इसे भ्रामक बताया। आक्रामक तेवर अफनाते हुए रावत ने भाजपा पर भी निशाना साधा और कहा कि उसने मददगार भी ढूंढ़ा तो अपने जैसा।
गौरतलब है कि खानपुर विधायक ने पोस्ट मे दावा किया है कि 19 अप्रैल के बाद हरीश रावत भाजपा मे परिवार के साथ शामिल होंगे और उनके साथ 10 विधायक भी शामिल होंगे। 4 जून के बाद भाजपा उन्हें राज्यपाल बनायेगी।