दिल्ली। शराब घोटाले मे 6 माह से जेल मे बन्द आम आदमी पार्टी के नेता और राज्य सभा सांसद को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गयी है। संजय सिंह अब जेल से बाहर आ सकेंगे। उन्हें अक्टूबर 2023 में ईडी की टीम ने गिरफ्तार किया था। संभावना है कि आज देर शाम या कल सुबह तक इनकी रिहाई हो जाएगी.
सुप्रीम कोर्ट में तीन जजों संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति पीबी वराले की बेंच मामले की सुनवाई करते हुए ईडी से पूछा था कि संजय सिंह 6 महीने से जेल में हैं और उनके पास से कोई पैसा नहीं मिला। अब भी ईडी संजय सिंह को हिरासत में रखना चाहती है? उन्हें हिरासत में रखना क्यों जरूरी है?
संजय सिंह के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि उनके खिलाफ कोई बयान नहीं था। कभी चार्जशीट में बतौर आरोपी नाम नहीं लिया गया। सिर्फ 2 मौकों पर कहा गया कि एक करोड़ रुपये लिए गए। सब आरोप पूरी तरह से गलत हैं। इस मामले की सुनवाई के दौरान ईडी ने जमानत याचिका का विरोध नहीं किया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जमानत की शर्ते निचली अदालत तय करेगी।