कोटद्वार(चंद्रपाल सिंह चंद)। कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रही युवती सहित दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनो अभियुक्त क्षेत्र में स्मैक के काले कारोबार में सक्रिय थे।
पुलिस ने बताया कि बंटी चन्द्रा पुत्र सोनू चन्द्रा निवासी झूला बस्ती एवं साक्षी पुत्री पप्पू निवासी झूला बस्ती बरेली से स्मैक लाकर युवाओं को बेचने का काम करते हैं। कोटद्वार कोतवाली में दोनो आरोपियों के खिलाफ पूर्व में एनडीपीएस अधिनियम 8/21/60 के तहत मुकदमे दर्ज हैं। गत दिनों इनके खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम 2/3 के तहत कार्यवाई की गई थी।