नाबालिग को दुपहिया वाहन देने पर अभिभावक के खिलाफ भी होगी कार्यवाई : एसएसपी – News Debate

नाबालिग को दुपहिया वाहन देने पर अभिभावक के खिलाफ भी होगी कार्यवाई : एसएसपी

कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। जनपद के नवनियुक्त एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने कहा कि अभिभावक ने यदि नाबालिग बच्चे को दुपहिया वाहन चलाने दिया तो पुलिस वाहन स्वामी अभिभावक के खिलाफ भी कार्यवाई करेगी। एसएसपी ने पुलिस को नशा कर रहे बच्चों को चिन्हित कर उनकी काउन्सलिंग कराने के भी निर्देश दिए।

शनिवार को कोतवाली में पत्रकारों से रूबरू होते हुए नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने कहा कि कोटद्वार में स्मैक के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस नशा कर रहे बच्‍चों को चिन्हित कर उनकी शिक्षण संस्थाओं में जाकर व उनके अभिभावकों से मुलाकात कर काउंसलिंग कराऐगी। उन्होंने कहा कि तथा नशा तस्‍करों की धरपकड के लिए स्मैक का नशा करने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी।
उन्होंने कहा कि अभिभावकों को हमेशा अपने बच्चों पर नजर रखनी चाहिए। यदि कोई नाबालिग छात्र दुपहिया वाहन चलाता पकड़ा जाता है तो वाहन सीज करने के अलावा अभिभावक के खिलाफ भी कार्यवाई अमल में लायी जाएगी। उन्होंने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी विधिक कार्यवाई करने हेतु निर्देशित किया।
एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने कहा कि कोटद्वार में यातयात एक मुख्य समस्या है जिसे जल्द सुधारा जाएगा। उन्होंने यातायात निरीक्षक जनक सिंह पंवार को कोटद्वार की यातायात व्‍यवस्‍था को सुधारने के लिए रोड़ मैप तैयार करने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी, सीओ विभव सैनी, कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्‍तव, यातायात निरीक्षक जनक सिंह पंवार, एसएसआई जयपाल सिंह चौहान समेत समस्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *