वार्षिकोत्सव में राजकीय जूनियर हाईस्कूल उमरैला के छात्र छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियाँ

अध्यापक मार्गदर्शक के रूप में बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने का कार्य करें। : उप खण्ड शिक्षा अधिकारी

कोटद्वार(चंद्रपाल सिंह चंद)  राजकीय जूनियर हाईस्कूल उमरैला के वार्षिकोत्सव में नौनिहालों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस मौके पर विद्यालय की दो छात्राओं द्वारा विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट हिन्दी व अंग्रेजी में प्रस्तुत की गयी।

गुरुवार को विद्यालय प्रांगण में आयोजित वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि उप खण्ड शिक्षा अधिकारी अमित चन्द ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार देना भी बहुत जरूरी हैं। यह संस्कार घर से ही शुरू होते हैं। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा आज सरकारी विद्यालय में पढ़ रहा बच्चा प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहे बच्चे के मुकाबले कम नहीं है। सरकारी स्कूल के बच्चे अनेक जगह नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने विद्यालय के अध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि उनके विद्यालय के बच्चे आज प्रतियोगी परीक्षाओं में निकल रहे हैं। अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने बच्चों की कापियां हर दूसरे दिन जरूर देखें ताकि स्कूल में हो रही पढ़ाई का पता चल सके। उन्होने अध्यापकों से कहा कि वह मार्गदर्शक के रूप में बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने का कार्य करें।
इससे पूर्व विद्यालय में पहुंचे समस्त अतिथियों का माल्यार्पण व बैज लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती बंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए। विद्यालय की दो छात्राओ द्वारा हिंदी व अंग्रेजी में विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। वहीं नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा भी मनमोहक प्रस्तुतियां दी गयी। विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा मोबाइल के अत्यधिक प्रयोग पर आधारित एक नाटक की प्रस्तुतियां दी गईं। वहीं, महिला मंगल दलों द्वारा भी भजनों की प्रस्तुतियां दी गयी।
कार्यक्रम का संचालन अध्यापक शूरवीर सिंह गुसाईं ने किया।

इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अमित चन्द, सेवानिवृत्त कर्नल चन्द्रपाल सिंह पटवाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील चंद्र, अध्यापक विपिन चौहान, अध्यापक जगमोहन सिंह नेगी, अध्यापिका प्रमिला बछवांण सहित अनेक गणमान्य ब्यक्ति, अभिभावक व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *