कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने मंगलवार को सतपुली बाजार का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अग्निकांड के प्रभावित दुकानदारों से मुलाकात कर अधिकारियों को उन्हें तत्काल राहत पहुँचाने का आश्वासन दिया।
डॉ. चौहान ने उपजिलाधिकारी सतपुली, पुलिस, विद्युत विभाग, आपदा प्रबंधन व संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अग्निकांड से हुए नुकसान का आंकलन कर मानक के अनुरूप तत्काल राहत सहायता पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष, आपदा प्रबंधन मद अथवा अन्य जिस भी मद से संभव हो प्रभावितों को तत्काल राहत पहुंचाई जाए। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि बाजार में विद्युत व्यवस्था को तत्काल सुचारु किया जाए। उन्होंने उप जिलाधिकारी, फायर, पुलिस, विद्युत विभाग व आपदा प्रबंधन विभाग को निर्देशित किया कि फायर स्टेशन स्थापना के लिए डीपीआर बनाई जाए और इस संबंध में जो भी कार्रवाई की जानी है समय से पूर्ण करें।
इस दौरान उप जिलाधिकारी अनिल चन्याल, एसडीओ यूपीसीएल मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष दीपक तिवाडी आदि उपस्थित थे।