उत्तरकाशी/देहरादून। उत्तरकाशी के जानकी चट्टी के पास हुए हादसे मे बस के स्टेयरिंग के फेल होने की वजह सामने आ रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दुर्घटना स्थल का दौरा किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि हादसे मे बस के ड्राइवर ने बताया कि स्टेयरिंग फेल होने की वजह से हादसा हुआ। हालांकि सरकार ने इसकी मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने घटना को दुखद बताया और कहा कि कड़ी सतर्कता के बाद वाहन और यात्रियों की आवाजाही सुनिश्चित की जा रही है। सभी मृतकों के शवो को जॉलीग्रांट पंहुचाया जा रहा है और उसके बाद उन्हें उनके घर ले जया जाएगा।
गौरतलब है कि रविवार को श्रद्धालुओं से भरी एक बस यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा से 2 किलोमीटर आगे जानकीचट्टी के पास खाई में गिर गई थी। हादसे मे 26 लोगों की मौत हो गई और ड्राइवर सहित 4 लोग घायल है। बस में सभी मध्य प्रदेश यात्री थे। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के तीर्थ यात्रियों की यह अभागी बस हरिद्वार से रविवार सुबह 10 गन्तव्य को रवाना हुई। शाम के समय जैसे ही जानकी चट्टी के पास पहुची तो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जाता हैं कि जिस स्थान में यह हादसा हुआ वहां पर सड़क काफी चौड़ी है। बस की रफ़्तार और स्टेयरिंग लॉक होने से वाहन खाई में लुढ़क गया।