19 मई को लैंसडाउन मे आयोजित होगा भैरव दत्त पुरस्कार समारोह, परिजन पहुंचे गांव – News Debate

19 मई को लैंसडाउन मे आयोजित होगा भैरव दत्त पुरस्कार समारोह, परिजन पहुंचे गांव

लैंसडाउन। द्वितीय भैरव दत्त पुरस्कार समारोह 19 मई को लैंसडाउन मे आयोजित किया जायेगा। कर्म भूमि फाउंडेशन ने इसकी तिथि घोषित कर दी है। अग्रिम पंक्ति मे स्वतंत्रता सेनानी रहे स्व. भैरव दत्त धूलिया ने अपने साथियों के साथ कर्मभूमि अखबार की स्थापना की थी। 1938 से 1988 तक उन्होंने पत्र का स्वतंत्र संपादन किया। अपने निष्पक्ष, निर्भीक और स्वतंत्रत संपादकीय लेखन के लिए कर्मभूमि की पाठकों मे अमित छाप थी।

धुलिया परिवार आयोजन की तैयारियों को लेकर पहुंचा गाँव

पौड़ी गढ़वाल के द्वारीखाल ब्लॉक डाडामडी स्थित मदनपुर गांव निवासी सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया,फिल्म जगत के सुप्रसिद्ध निर्देशक तिग्मांशु धूलिया तथा बड़े भाई हिमांशु धूलिया सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी अपने पैतृक गांव पहुंचे. तीनों भाइयों के गांव पहुंचने पर गांव वालों ने फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। शुक्रवार को सभी लोग दुगड्डा से अपने पैतृक निवास मदनपुर पहुंचे। शिवरात्रि पर्व होने पर गांव में शिवनागली मंदिर में तीनों भाइयों ने शिवालय में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। पूजा-अर्चना के बाद दोपहर को धूलिया बंधु पर्यटन नगरी लैंसडाउन का पहुंच गये। उन्होंने आयोजन स्थल के बारे मे भी जानकारी ली। दादा के सम्मान मे आयोजित समारोह मे वह शिरकत करेंगे।

ग्राम मदनपुर के प्रधान प्रभाकर डोबरियाल ने बताया कि धूलिया बंधु का परिवार पूर्व में 2019 में सह परिवार पैतृक गांव में पहुंचे थे। उत्तराखंड के प्रसिद्ध प्रवासियों का गांव आने जाने से सुखद संदेश मिलता है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *