देहरादून। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं शिवरात्रि के पर्व पर आगनबाडी कार्यकर्त्री/ सेविकाओं का मांगों को लेकर धरना दीनदयाल उपाध्याय पार्क मे जारी रहा। धरने के 19वें दिन महिलाओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।
धरने पर बैठी आगनबाडी कार्यकर्त्री/ सेविका/ मिनी कर्मचारी संगठन की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रेखा नेगी ने कहा कि आगनबाडी कार्यकत्रियों के लिए गठित कल्याण कोष मे 100 रुपये प्रतिदिन कार्यकर्ता का जमा होता है और उतना ही सरकार की ओर से जमा करने का प्रावधान है। इससे किसी सदस्य के रिटायरमेंट होने पर वह उसे अच्छी रकम दे सकते है। वह सरकार के द्वारा दिये गए रकम पर निर्भर न होकर उनके पैसे ही मिल जाए तो वह धनराशि भी करोड़ों मे है और रिटायर होने वाले सदस्य को दे सकती है लेकिन विभाग की ओर से भी उनकी मांगों पर लगातार उदासीनता बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि सीएम के साथ हुई वार्ता मे भी उनकी मांगों पर कोई समाधान नही निकल पाया। कार्यकर्ता आंदोलन जारी रखेंगे।
मांगे:
1, न्यूनतम मजदूरी को देखते हुये 600 रु प्रतिदिन के हिसाब से 18000 रु मानदेय किया जाए,और सीनियरिटी के आधार पर 15 वर्ष पूरे होने पर प्रतिवर्ष सबका मानदेय बढ़ा दिया जाए।
2,आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री को रिटायरमेंट होने पर 5 लाख देने का प्रावधान रखा जाए जिससे कि वह अपनी बच्ची कुच़्ची जिंदगी को अच्छे से व्यतीत कर सके।
3, जो बहने इंटर पास है और सीनियर होने के उपरांत उनको 50 वर्ष पूरे होने पर उनके मानदेय वृद्धि कर दी जाय।
4, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री को गोल्डन कार्ड जारी किये जाएं जिससे उनको सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिल पाए।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रेखा नेगी,प्रदेश संगठन मंत्री मीनाक्षी रावत रामदेव राणा, प्रदेश के जिला पूनम कैन्तुरा ,टिहरी से ममता रतूडी, उर्मिला, बीरो देवी, सुषमा गोसाई ज्योति बिष्ट नीलम पालीवाल ज्योती पाडे मौजूद थे।
