देहरादून। लोकसभा चुनाव की तैयारियों मे जुटी कांग्रेस को आज उस वक़्त बड़ा झटका लगा जब पार्टी के पौडी सीट से पूर्व मे प्रत्याशी रहे मनीष खंडूरी ने कांग्रेस को आज अलविदा कह दिया। कांग्रेस मे टिकट को लेकर अभी मंथन का दौर जारी है जबकि भाजपा ने 3 सीटों पर अपने उम्मीदवार फाइनल कर दिये हैं।
मनीष खंडूरी भाजपा के दिग्गज पूर्व सीएम जनरल खंडूरी के पुत्र हैं और कांग्रेस मे रहे है। उन्होंने आज आपने इस सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट डालकर इसकी घोषणा की। हालांकि उन्होंने अभी किसी दल की सदस्यता नही ली है, लेकिन उनके भाजपा मे शामिल होने के कयास लगाए जा रहे है।
पौडी से लोक सभा चुनाव लड़ चुके खंडूरी इस बार पार्टी की ओर से संभावित दावेदारों की सूची मे नही थे। हालांकि इस बार पार्टी ने अभी तक प्रत्याशी फाइनल नही किये है, लेकिन पार्टी यहाँ से दमदार प्रत्याशी मैदान मे उतारना चाहती है। कांग्रेस की और से पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल का नाम प्रमुख दावेदार के रूप मे चर्चा मे है।