 
देहरादून। नाना प्रकार के मनमोहक फूलों से गुलजार उत्तराखंड राजभवन मे वसंतोत्सव शुरू हो गया है। राज्यपाल लेफ्टिनेंट गुरमीत सिंह ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। अब अगले तीन दिनों आम लोग उत्तराखंड राज भवन में लगी सुंदर पुष्प प्रदर्शनी के दीदार करने जा सकता है। महोत्सव में प्रदेश भर से फ्लोरीकल्चर से जुड़े किसान अपने पुष्प उत्पादन को लेकर के देहरादून राज भवन में पहुंचे हैं।
उत्तराखंड उद्यान विभाग के तत्वाधान मे आयोजित महोत्सव में एक बार किसान और बागवानी के क्षेत्र से जुड़े कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई हैं। कट फ्लावर कंपटीशन में सभी कमर्शियल फूलों जिसमें कारनेशन, लिलियम, जरबेरा इसके अलावा तमाम तरह के रोजेस और आर्किड फूल सहित अलग-अलग विविधता लिए कमर्शियल फ्लावर्स के लिए प्रतियोगिता की जा रही है। पुष्प रंगोली के अलावा दिव्यांग बच्चों के लिए इसमें फूलों और बागवानी पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है।
मुख्यमंत्री ने राजभवन में राज्यपाल से भेंट कर दी वसन्तोत्सव की दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से भेंट कर उन्हें वसन्तोत्सव की शुभकामना दी। मुख्यमंत्री ने राजभवन में आयोजित वसन्तोत्सव का अवलोकन कर इस अवसर पर आयोजित आकर्षक पुष्प प्रदर्शनी की सराहना करते हुए इस आयोजन को प्रकृति से जुड़ने का सार्थक प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रजाति के पुष्पों का सौंदर्य मानसिक शांति के साथ पर्यावरण की स्वच्छता का भी संदेश देता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न प्रकार के पुष्पों के लिये भी उत्तराखण्ड की पहचान रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्कूली छात्रों द्वारा तैयार की गई पेंटिंग की भी सराहना की तथा प्रदर्शनी में प्रतिभाग कर रहे लोगों से मिलकर उनके सुझावों से अवगत हुए तथा विभिन्न विभागीय स्टालों का अवलोकन कर जानकारी भी ली।


