रुड़की (अनिल पुंडीर):हरिद्वार जिले के भंगेड़ी में सड़क निर्माण को लेकर एक बार फिर से सेना और ग्रामीण आमने सामने आ गए। ग्रामीणों ने धरना शुरू कर दिया वहीं खानपुर विधायक उमेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सेना अधिकारियों के साथ बैठक की। मामले में अभी बातचीत जारी है।
भंगेडी गांव के मुख्य मार्ग के निर्माण को लेकर ग्रामीण और सेना में लंबे समय से विवाद चला रहा है करीब तीन वर्ष पूर्व सड़क के निर्माण के लिए मंडी समिति ने बजट पास किया था, लेकिन निर्माण कार्य को सेना ने अपनी भूमि बताते हुए रुकवा दिया। ग्रामीणों और सेना अधिकारियों में नोकझोंक हुई थी जिसके बाद प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत किया था। वहीं अब कुछ दिनों पूर्व विधायक ने सड़क निर्माण का बजट पास करवाकर निर्माण कार्य शुरू करवाया है तो अब सेना ने फिर से निर्माण कार्य बंद कर दिया है। जिसके बाद सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों और सेना के बीच टकराव की स्थिति बन गई।
सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। भारी पुलिस बल गांव में भेजा गया। वहीं मौके पर मौजूद सैन्य अधिकारियों ने उच्चाधिकारियों से वार्ता की बात कही और उक्त क्षेत्र का नक्शा देखने के बाद अग्रिम कार्य करने की बात कही। वहीं ग्रामीण धरने पर डटे रहे।