विजेता टीमों को मिलेगा नकद पुरस्कार
रुड़की, (अनिल पुंडीर): नेहरू स्टेडियम में प्रतिवर्ष होने वाला यूनिटी कप (2024)5 मार्च से शुरू होगा टूर्नामेंट के लिए टीमों के रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। विजेता एवं उपविजेता टीमों को नगद पुरस्कार दिए जाएंगे इसके साथ ही मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज के लिए भी विशेष पुरस्कार रखे गए हैं।
कार्यक्रम संयोजक नवयुवक क्रिकेट अकादमी के संचालक देवेंद्र कुमार (पोलू)ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी यूनिटी कप नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट 5 मार्च से नेहरू स्टेडियम में शुरू होगा। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए हैं उन्होंने बताया कि विजेता टीम को 31000 रुपए नगद एवं उपविजेता टीम को 21000 नगद इनाम के साथ ट्राफियां दी जाएंगी। मैन ऑफ़ द सीरीज को 3100 रुपए नगद पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच पत्रकारों और चिकित्सकों की टीम के बीच होगा। देवेंद्र कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट को लेकर क्रिकेट खिलाड़ियों में उत्साह है इस टूर्नामेंट की प्रसिद्ध पूरे प्रदेश में है और प्रदेश की उमदा टीमें इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनती है।