बागेश्वर(गोविंद मेहता) बागेश्वर पुलिस ने चरस बेचने जा रहे 2 शातिरों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे के निर्देशन में पुलिस एएनटीएफ-एसओजी टीम को अवैध नशे के कारोबार पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे। वही कोतवाली पुलिस को अवैध चरस की तश्करी करने वाले दो आरोपियों को अवैध चरस के साथ पकड़ने में सफलता मिली है। कोतवाल कैलाश नेगी अपनी टीम के साथ कपकोट मोटर मार्ग में गश्त पर थे और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। वही अचानक पुलिस को आरे बायपास के समीप से दो युवक मोटर साइकिल में आते नजर आए। पुलिस टीम ने उनसे आवश्यक जानकारी मांगी तो वे सकपका गए और जांच के दौरान घबराने लगे। कोतवाल कैलाश नेगी ने उनसे पूछताछ की और बाइक की जांच की तो उनके पास 430 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने अवैध चरस को जब्त कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया।
पकड़े गए आरोपियों में केशव लाल निवासी शिव नगर ट्रांजिट कैम्प,-24वर्ष, औरलक्षित गोगना निवासी रुद्रपुर मार्केट-22वर्ष को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में कोतवाल नेगी सहित हेड कांस्टेबल तारा सिंह गड़िया,मनोहर सिंह, नरेंद्र गोस्वामी और चालक भुबन सिंह मौजूद थे।