भू कानून और मूल निवास की मांग पर कोटद्वार मे निकली रैली – News Debate

भू कानून और मूल निवास की मांग पर कोटद्वार मे निकली रैली

देहरादून। उत्तराखंड में मूल निवास 1950 और मजबूत भू कानून की मांग को लेकर मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के आह्वान पर आज कोटद्वार के देवी मंदिर से झंडा चौक तहसील स्वाभिमान रैली निकाली गई। इस मूल निवास स्वाभिमान रैली में सैकड़ों की संख्या मे लोग जुटे। इस दौरान लोग ढोल नगाड़ों के साथ सड़कों पर उतरे और नारेबाजी की।

प्रशासन ने भारी भीड़ को देखते हुए कोटद्वार में जगह-जगह भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया था। रैली मे विभिन्न संगठनों ने शिरकत की। इससे पहले मूल निवास और भू कानून के समर्थन मे देहरादून, टिहरी, हल्दवानी मे रैली आयोजित की जा चुकी है। लोगों का कहना था कि राज्य गठन से अब तक भू कानून और मूल निवास के मुद्दे पर सरकारें इस अहम मुद्दे पर चुप्पी साधकर बैठी रही और आज राज्य के खेत खलिहान असुरक्षित हो गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *