हल्द्वानी/देहरादून। हल्द्वानी के बनभूलपुरा हिंसा के बाद क्षेत्र मे लगाए गए कर्फ्यू मे अब जिला प्रशासन ने ढील दी है। जिला प्रशासन के नये आदेश के मुताबिक अब क्षेत्र मे नाइट कर्फ्यू रहेगा।
क्षेत्र में सामान्य हो रहे हालातो के मद्देनज़र कर्फ्यू में ढील की समय सीमा बढ़ाने का फैसला किया है। वर्तमान परिस्थितियों का संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने थाना बनभूलपुरा क्षेत्र अंतर्गत सुबह 5:00 से रात्रि 10:00 बजे तक कर्फ्यू में ढील प्रदान की है। अब जारी नए आदेशों के मुताबिक रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 5:00 तक ही नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। यह आदेश कल सोमवार 19 फरवरी की सुबह 5:00 बजे से लागू होगा।