कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्ण कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत के ठिकानो पर मनी लॉन्ड्रिंग के मामले मे ईडी ने छापेमारी की है। रावत के तीन राज्यों के 16 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है। दिल्ली, उत्तराखंड, चंडीगढ़ में ईडी का हरक सिंह रावत के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
ईडी हरक सिंह के डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास पर ईडी तलाशी ले रही है । हरक सिंह के अलावा कई अन्य लोगों के 10 से ज्यादा लोकेशन पर ईडी ने रेड की है।
गौरतलब है कि कार्बेट टाइगर के पाखरो सफारी मे पेड़ काटने के मामले मे भी पिछले साल अगस्त में विजिलेंस विभाग ने उनके कालेज पर कार्रवाई की थी। रावत पहले भाजपा सरकार मे वन मंत्री थे और वर्तमान मे कांग्रेस मे हैं।