देहरादून। महिलाकर्मी के साथ छेड़छाड़ के आरोप के बाद हटाये गए आईएफएस सुशांत पटनायक को हटाये जाने के बाद वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी डॉ. पराग मधुकर धकाते, मुख्य वन संरक्षक, वन पंचायत एवं सामुदायिक वानिकी, उत्तराखण्ड को उनके वर्तमान पदभार के साथ-साथ सदस्य सचिव, उत्तराखण्ड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, देहरादून का प्रभार अतिरिक्त रूप से दिया गया है। शासन से इस आशय के निर्देश जारी कर दिये गए हैं।
पटनायक के खिलाफ थाने मे दर्ज हुआ है मुकदमा
महिलाकर्मी से अभद्र व्यवहार के मामले में सुशांत पटनायक पर राजपुर थाने में अश्लील व्यवहार की सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने फरवरी को राजपुर थाने में धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 24 जनवरी को आईटी पार्क स्थित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यालय में आईएफएस पटनायक ने पीड़िता से अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया था। इसके बाद सीएम के निर्देश पर सदस्य सचिव पटनायक को वन मुख्यालय से सम्बद्ध कर जांच बैठा दी गयी थी। वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद शासन के निर्देश पर मामले की जांच दून सीडीओ स्तर पर भी चल रही है। अगले 3-4 दिन के अंदर जांच कर रही समिति दोनों पक्षों की बात सुनेगी।