स्मैक के साथ पुलिस ने आईटीआई के छात्र को दबोचा – News Debate

स्मैक के साथ पुलिस ने आईटीआई के छात्र को दबोचा

देहरादून। पुलिस ने एक आईटीआई के छात्र को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

एसएसपी प्रहलाद मीणा ने बताया कि बीती देर शाम एसओजी व चोरगलिया थाना पुलिस की संयुक्त टीम गोलापार सितारगंज रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस को देखकर एक युवक भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली तो पुलिस को युवक के पास से 105 ग्राम स्मैक मिली। पूछताछ पर पकड़े गए युवक ने अपना नाम अभय पुत्र सत्यप्रकाश निवासी ग्राम अमाँऊ, खटीमा बताया। युवक ने पुलिस को बताया की वह स्मैक खटीमा में रहने वाले अपने दोस्त तुषार शर्मा से लेकर आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *