देहरादून। विजिलेंस की टीम ने जनपद ऊधम सिंह नगर के कैलाखेड़ा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर (एसआई) मोहन सिंह बोहरा को चार हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी एसआई मोहन सिंह बोहरा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। निदेशक सतर्कता ने नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है.
शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई कि वह कैलाखेड़ा क्षेत्र के गणेशपुर गांव में अपना मकान बन रहा है, जिसके लिए उसने पड़ोसी से लाइट ली हुई थी। बिजली विभाग के जेई ने उस पर बिजली चोरी करने का आरोप लगाते हुए कैलाखेड़ा में तहरीर दी।
आरोप है कि कैलाखेड़ा थाने में तनौत उपनिरीक्षक मोहन सिंह बोहरा मुकदमा न लिखने के एवज में चार हजार रुपए की मांग कर रहा था, लेकिन पीड़ित रिश्वत नहीं देना चाहता था। पीड़ित की शिकायत की जांच कराई गई तो वो सही पाई गई। इसके बाद शिकायत सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर नैनीताल हल्द्वानी की तरफ से तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया.
टीम ने योजना के तहत उपनिरीक्षक मोहन सिंह बोहरा को पीड़ित से चार हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।