उत्तरकाशी। हरियाणा प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय आज उत्तरकाशी जनपद में स्थित गंगोत्री व यमुनोत्री धाम पहुंचे। पहले उन्होंने यमुनोत्री में माँ यमुना के दर्शन व पूजा करने के साथ आशीर्वाद लिया तदोपरांत राज्यपाल गंगोत्री धाम पहुंचे। श्री 5 मंदिर समिति गंगोत्री धाम के अध्यक्ष व रावल हरीश सेमवाल ने गंगोत्री धाम से दूरभाष से बताया कि महामहिम राज्यपाल हरियाणा को गंगा घाट, भगीरथ शिला,गंगा मंदिर में पूजा अर्चना कराई गई। उन्हें गंगाजल भेंट करने के साथ ही गंगोत्री धाम का प्रतीक भी भेंट किया गया। महामहिम ने गंगोत्री धाम से आशीर्वाद लेने के साथ ही मां गंगा से खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल समेत मंदिर समिति के अन्य पदाधिकारी, रावल,तीर्थ पुरोहित आदि मौजूद रहे।