प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युद्ध प्रभावित यूक्रेन की स्थिति और भारत के नागरिकों को वापस लाने के देश के प्रयासों पर चर्चा करने के लिए शनिवार शाम एक और उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। इसमें सूमी समेत यूक्रेन के कई इलाकों में फंसे भारतीयों की जल्द वापसी को लेकर गहन चर्चा की गई। बताते चलें कि पीएम मोदी यूक्रेन संकट को लेकर ऐसी कई बैठकों की अध्यक्षता कर चुके हैं।
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन संकट को लेकर एक बार फिर उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षा को लेकर गहन चर्चा हुई। उन संभावनाओं पर भी चर्चा हुई कि कैसे भारतीयों की जल्द वापसी हो सकती है। बैठक में उपस्थित लोगों में केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर और पीयूष गोयल के अलावा विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शामिल थे।
इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय ने दावा किया कि खारकीव से सभी भारतीयों की वापसी हो चुकी है। अब उसका मुख्य ध्यान यूक्रेन के पूर्वी शहर सूमी में फंसे लगभग 700 भारतीय छात्रों को निकालने पर है, जहां बम विस्फोट और हवाई हमले हो रहे हैं।