देहरादून। थाना रायवाला पुलिस ने नाबालिग बालिका के साथ छेडछाड कर परेशान करने तथा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
घटनाक्रम के अनुसार विगत बुधवार को वादिनी निवासी साहबनगर छिद्दरवाला रायवाला द्वारा थाना रायवाला पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि दिनांक सोमवार की सांय उनकी नाबालिग पुत्री उम्र-16 वर्ष छिद्दरवाला स्थित उनके घर से मोबाईल रिचार्ज कराने गयी थी। उसके साथ दो युवको द्वारा छेडछाड की गयी, जिसका उनकी पुत्री द्वारा विरोध करने पर उन युवकों ने उनकी पुत्री के साथ मारपीट की गयी है।
जिस पर थाना रायवाला पर पोक्सो एक्ट मे मुकदमा पंजीकृत किया गया। नाबालिग बालिका के साथ हुई घटना को गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु तत्काल पुलिस टीम गठित की गयी।
गठित पुलिस टीम द्वारा मैनुअल पुलिसिंग करते हुए स्थानीय लोगो से आरोपियों के विषय में जानकारी एकत्रित करते हुए प्रकाश में आये आरोपियों के सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी गई। जिसके फलस्वरूप महज 10 घंटे के अन्दर घटना में सलिप्त दोनो अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों मे आयुष शर्मा पुत्र पवन शर्मा नि0 निकट इण्टर कालेज प्रतीतनगर, रायवाला, उम्र -18 वर्ष तथा अमित कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी वशिष्ठ कालोनी बनखण्डी मन्दिर के पास प्रतीतनगर, रायवाला, उम्र- 23 वर्ष है।