देहरादून। ऋषिकेश के राजा जी नेशनल पार्क मे हुए सफारी ट्रायल हादसे मे घायल कंपनी का कर्मचारी अंकुश का एम्स मे निधन हो गया। हादसे में मरने वालों की कुल संख्या अब 6 हो गई है।
गौरतलब है कि 8 जनवरी को इंटरसेप्टर वाहन के ट्रायल के दौरान वाहन अचानक अनियंत्रित हो गई थी। हादसे मे दो रेंजर सहित चार लोगों की मौत हो गई थी जबकि एक वन्य अधिकारी आलोकी देवी का शव घटना के चार दिन बाद नहर मे मिला था। घटना के बाद से ही हिमांशु गुसाईं और राकेश नौटियाल के साथ-साथ अंकुश और अमित सेमवाल जो गाड़ी के ड्राइवर थे, उनका इलाज एम्स में चल रहा था। घायलों में से तीन कर्मचारियों को 13 जनवरी को ही छुट्टी मिल गई थी। दो घायलों का इलाज एम्स में चल रहा था। डॉक्टरों की विशेष निगरानी में चल रहे इस इलाज के दौरान बताया जा रहा है कि अंकुश लाइव सपोर्ट सिस्टम पर थे। सोमवार देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया।
अंकुश का पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर उनके शव को परिवार को सौंप दिया। पुलिस ने ड्राइवर तथा कार कंपनी के खिलाफ और उसके प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इसके बारे में पुलिस पूछताछ भी कर रही है। दुर्घटना में प्रमोद ध्यानी डिप्टी रेंजर, सैफ अली खान, वन कर्मचारी, कुलराज सिंह वन कर्मचारी और शैलेश घिल्डियाल रेंज अधिकारी की मौत हो गई थी।