प्लॉट स्वामी द्वारा क्लोरीन गैस सिलेंडरों को खुले स्थान पर रखकर लापरवाही बरतने पर दर्ज किया गया अभियोग
देहरादून। थाना प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत झाझरा में क्लोरीन गैस सिलेंडरो में हुए रिसाव की घटना में प्लॉट स्वामी दीपक गुप्ता पुत्र कैलाश गुप्ता निवासी B- 29 निर्भय नगर, आगरा तथा केयरटेकर नरेंद्र कुमार पुत्र जबर सिंह निवासी ब्रह्मपुरी पटेल नगर की लापरवाही सामनेसामने आने पर दोनों के विरुद्ध उप निरीक्षक दीपक मैठाणी, चौकी प्रभारी झाझरा द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना प्रेम नगर में मुकदमा 05/24 धारा 336/278/120 पंजीकृत किया गया है।
गौरतलब है कि आज झांजरा इलाके में क्लोरीन गैस रिसाव से हड़कम्प मच गया। सूचना पर तत्काल फायर कर्मियों की टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा घटना के संबंध में एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ की टीमों को सूचित करते हुए मौके पर बुलाया गया।
घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने खुद मौके पर पहुंचते हुए रेस्क्यू कार्याे का जायजा लिया और उपस्थित अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए।रेस्क्यू टीमों द्वारा मौके पर राहत बचाव कार्य प्रारंभ करते हुए आस-पास के क्षेत्र में स्थित घरों से लोगों को रेस्क्यू पर करते हुए सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। साथ ही मौके से गैस सिलेंडरों को डिस्पोज की कार्रवाई की गयी। रेस्क्यू टीमों द्वारा मौके पर राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ करते हुए आस-पास के क्षेत्र में स्थित घरों से लोगों को रेस्क्यू पर करते हुए सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। लोगों को सांस लेने मे तकलीफ होने लगी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।