व्यक्ति और समाज के निर्माण में शिक्षा, शिक्षक और पाठ्यक्रम का योगदान अहम: डॉ संजय – News Debate

व्यक्ति और समाज के निर्माण में शिक्षा, शिक्षक और पाठ्यक्रम का योगदान अहम: डॉ संजय

देहरादून।  उद्घोष शिक्षा का नया सवेरा संस्था के तत्वाधान मे रूड़की के शैफील स्कूल मे आयोजित तृतीय अखिल भारतीय शैक्षिक विमर्श एवं शिक्षक सम्मान समारोह मे देश के लगभग 150 शिक्षकों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि पद्मश्री एवं वरिष्ठ ऑर्थोपीडिक सर्जन डॉ वी के एस  संजय ने कहा कि व्यक्ति और समाज के निर्माण में जितना योगदान शिक्षा, शिक्षकों एवं पाठ्यक्रमों का होता है उतना किसी का नहीं है। शिक्षक राष्ट्र के विकास की धुरी होते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार और समाज द्वारा जितना सम्मान और वेतन सैनिकों को मिलता है यदि, वह शिक्षकों को भी दिया जाए तो शायद सैनिकों की जरूरत ही ना पड़े। उन्होंने कहा सरकार को शिक्षकों के बच्चों का ध्यान रखना चाहिए और शिक्षकों को देश के सभी बच्चों का।

मदरसा शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन मुफ्ती शमून कासमी ने कहा कि बच्चों का मन एक कोरे कागज के समान होता है और उस पर शिक्षा के माध्यम से शिक्षक जो भी लिख देते हैं वह अमिट होता है। ग्रीन स्कूल के फाउंडर वीरेंद्र रावत ने कहा कि शिक्षा और प्रकृति का समन्वय होना चाहिए। ग्लोकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर पंकज कुमार मिश्रा ने कहा कि शिक्षक बच्चों को एक सुंदर मूर्ति का रूप देते हैं। उद्घोष संस्था के संचालक एवं आयोजक संजय वत्स द्वारा रचित निवेधा शिक्षा का इंद्रधनुष के अलावा छंद-प्रसून, युद्ध और सफर, आस की डोर, महीन धागे से बना रिश्ता आदि पुस्तकों का भी विवेचन अतिथियों द्वारा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *