इलेक्ट्रिक वाहन ट्रायल के दौरान चीला नहर मे गिरा, 2 रेंजर सहित 4 की मौत, 5 घायल – News Debate

इलेक्ट्रिक वाहन ट्रायल के दौरान चीला नहर मे गिरा, 2 रेंजर सहित 4 की मौत, 5 घायल

देहरादून। उत्तराखंड के राजा जी नेशनल पार्क के अंतर्गत ऋषिकेश चीला मार्ग पर एक इलेक्ट्रिक वाहन ट्रायल के दौरान चीला शक्ति नहर मे गिर गया, जिससे उसमे सवार 2 रेंज अधिकारियों सहित 4 लोगों की मौत हो गयी। वहीं 5 लोग घायल हैं और एक लापता बताया जा रहा है।

हादसे के खबर मिलते ही वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को ऋषिकेश एम्स लाया गया है। बताया जाता है कि मृतकों मे एक पीएमओ ऑफिस में तैनात उत्तराखंड के आईएएस अधिकारी मंगेश घिल्डियाल के भाई भी है। मंगेश घिल्डियाल के भाई शैलेश घिल्डियाल रेंजर चीला रेंज थे।अन्य लोगों मे प्रमोद ध्यानी डिप्टी रेंजर चीला रेंज, सैफ अली खान पुत्र खलील निवासी चीला कॉलोनी (वन कर्मचारी) तथा कुलराज सिंह (अक्षा ग्रुप दिल्ली) वाहन को ड्राइव कर रहे थे।

वन्यजीव प्रतिपालक आलोकी लापता बताये जा रहे हैं। उनकी  नहर में गिरने की आशंका जताई जा रही है। वाहन दुर्घटना की वजह गाड़ी का टायर फटने और अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलटना बताया जा रहा है। गायब कर्मचारी की तलाश मे जल पुलिस जुटी है।

घायलों मे हिमांशु गोसाई पुत्र गोविंद सिंह, (वन विभाग) राकेश नौटियाल (वन विभाग) अंकुश (अक्षा ग्रुप दिल्ली) अमित सेमवाल (वन कर्मचारी) अश्वनी पुत्र बीजू हैं। घायलों का एम्स मे उपचार चल रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *