एएनटीएफ ने किया डेढ़ किलो चरस के साथ अंतरराज्यीय ड्रग–तस्कर गिरफ्तार – News Debate

एएनटीएफ ने किया डेढ़ किलो चरस के साथ अंतरराज्यीय ड्रग–तस्कर गिरफ्तार

देहरादून। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने बड़ी मात्रा में चरस की बरामद की है। आरोपी कई सालों से तस्करी मे लिप्त था।

सीओ एसटीएफ कुमाऊँ सुमित पांडे एवं प्रभारी निरीक्षक एएनटीएफ पावन स्वरुप के नेतृत्व में ए.एन.टी.एफ टीम(एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा कल रात्रि को कार्रवाई करते हुए जनपद नैनीताल के थाना खन्सयु क्षेत्र के अंतर्गत 01 अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर राजेंद्र मेवाड़ी उर्फ राजू पुत्र स्वर्गीय देव सिंह मेवाड़ी निवासी ग्राम कालाआगर थाना खन्सयु जनपद नैनीताल उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 1 किलो 534 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी। गिरफ्तार आरोपी पिछले कई सालों से उत्तराखंड में चरस की सप्लाई कर रहा था।

गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया गया कि वह यह चरस अपने गांव के ही व्यक्ति से खरीद कर हल्द्वानी काठगोदाम क्षेत्र में छात्रों को बेचने जा रहा था। दूसरे व्यक्ति के बारे में जानकारी की जा रही है। ANTF टीम द्वारा आरोपी को सिमलिया बैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि ए.एन.टी.एफ. द्वारा गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध थाना खन्स्यू, जनपद नैनीताल में एनडीपीएस की समुचित धाराओं में अभियोग पंजाकृत कराया गया है।ANTF कुमाऊं यूनिट द्वारा वर्ष 2023 में 27 किलो 412 ग्राम चरस, 7 किलो 915 ग्राम अफीम तथा 1 किलो 391 ग्राम स्मैक की बरामदगी की गई थी

एएनटीएफ कुमायूँ युनिट-

1. निरीक्षक पावन स्वरूप
2. उ0 नि0 विपिन चंद्र जोशी
3. अ0 उ0नि0 जगबीर शरण
4. मुख्य आरक्षी मनमोहन सिंह
5. मुख्य आरक्षी संजय कुमार
6. आरक्षी वीरेंद्र चौहान
7. आरक्षी इसरार अहमद
8. आरक्षी जितेंद्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *