देहरादून। पिथौरागढ़- धारचूला राष्ट्रीय राजमार्ग में अनियंत्रित कार के गहरी खाई में गिरने से पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक पिता-पुत्र कनालीछीना विकासखंड के सतगढ़ गांव के है। वहीं एक अन्य मृतक धारचूला का रहने वाला था।
घटना आज सुबह 10 बजे घटित हुई। जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़- धारचूला मोटर मार्ग में प्लेटा टोटानोला के निकट कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सवार तीन लोगों में शुभम कापडी पुत्र हरीश कापड़ी व हरीश कापड़ी निवासी कनालीछीना व रोहित बोनाल निवासी धारचूला की मौत हो गई। जिसमें कनालीछीना निवासी शुभम व हरीश पिता-पुत्र हैं।
हादसे की सूचना पर थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश पांडे व एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों सहित पुलिस की टीम ने खाई में उतरकर शवों को सड़क पर पहुंचाया। पुलिस द्वारा पंचनामे की कार्यवाही कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे। थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसे के कारणों का जांच के बाद ही पता लग सकेगा।