भीमताल मे गुलदार ने फिर बालिका को मारा,10 दिन मे तीसरी मौत – News Debate

भीमताल मे गुलदार ने फिर बालिका को मारा,10 दिन मे तीसरी मौत

नैनीताल। नैनीताल जिले के भीमताल ब्लॉक के ग्राम पंचायत अलचौना के तोक तांडा में गांव में आदमखोर गुलदार ने एक और बालिका को निवाला बना दिया है। ब्लॉक में 10 दिन में गुलदार के हमले से तीन लोगों की मौत की यह तीसरी घटना है।

जानकारी के मुताबिक भीमताल ब्लॉक की ग्राम पंचायत अलचौना के तोक तांडा में मंगलवार की शाम 5 बजे खेत में चारा काट रही किशोरी पर गुलदार ने हमला कर दिया। किशोरी का शव दो किमी दूर से बरामद कर लिया गया है। किशोरी की मौत के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इससे पूर्व भी बाघ दो महिलाओं को मौत के घाट उतार चुका है।

तांडा निवासी आनंदमनि भट्ट ने बताया कि मंगलवार की शाम पांच बजे निकिता शर्मा (18) पुत्री विपिन चंद्र शर्मा खेत में चारा काट रही थी। उन्होंने बताया कि अचानक घात लगाए गुलदार ने निकिता पर हमला कर उसे जंगल की ओर उठा ले गया। बालिका के चिल्लाने के बाद परिजनों ने शोर शराबा किया तो बाघ शव को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। घटना के बाद वन विभाग के अधिकारी घटना स्थल को रवाना हो गये है। 10 दिन मे गुलदार के हमले मे तीसरी मौत के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हैं।

ब्लॉक प्रमुख डाॅ हरीश सिंह बिष्ट ने सरकार से इस मामले में हाईकोर्ट में मजबूती से पक्ष रखने की मांग की है।

पहले दो घटनाओं के बाद वन विभाग के द्वारा क्षेत्र मे नियमित गश्त और पिंजरे लगाने के दावे किये गए थे, लेकिन गुलदार ने सभी व्यवस्थाओं को धता बताकर एक किशोरी को निवाला बना दिया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *