हादसा:मसूरी से लौट रही युवकों की कार पेड़ से टकराई, दो की मौत

देहरादून। मसूरी से देहरादून घर लौट रहे युवकों की कार के पेड़ से टकराने से दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा शनिवार देर रात हुआ। चारों युवक मसूरी से देहरादून अपने घर लौट रहे थे। कोतवाली डालनवाला पुलिस के अनुसार, रात सूचना मिली कि राजपुर रोड पर होटल कालसन के सामने मसूरी की ओर से आ रही स्विफ्ट कार (यूके 07डीडब्ल्यू 4686) पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें कार सवार व्यक्ति घायल हो गए हैं। सूचना पर कोतवाली से पुलिस फोर्स तत्काल मौके पर पहुंची और 4 घायलों को कार से निकल कर  मैक्स अस्पताल और कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया। इनमे से जर्मनी से कुछ ही दिन पहले देहरादून लौटा था कुशाग्र भी था।

पुलिस के अनुसार, कार सवार युवकों की पहचान जयेश पुत्र दुर्गेश चौरसिया निवासी मोहनी रोड (डालनवाला), शिवा राणा पुत्र स्व. सोबन सिंह राणा निवासी- 6बी, गणेश विहार (अजबपुर खुर्द), कुशाग्र चौधरी पुत्र अशोक निवासी शांति विहार (गोविंदगढ़) और इशांत गहलोत पुत्र सैमपाल गहलोत निवासी चुक्खूवाला के तौर पर हुई। उपचार के दौरान दो युवकों शिवा राणा और कुशाग्र चौधरी ने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि मृतक शिवा राणा देहरादून में प्राइवेट जॉब करता था, जबकि कुशाग्र चौधरी जर्मनी में जॉब करता था, जो कुछ समय पूर्व ही देहरादून वापस आया था। सभी युवक रात में मसूरी से वापस देहरादून अपने घर लौट रहे थे। बताया गया है कि कार कुशाग्र चला रहा था। पुलिस दुर्घटना का कारण प्रथम दृष्टया तेज रफ्तार ही मान रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *