पुलिस ने किया देह व्यापार का भंडाफोड़, महिला सरगना और ग्राहक गिरफ्तार – News Debate

पुलिस ने किया देह व्यापार का भंडाफोड़, महिला सरगना और ग्राहक गिरफ्तार

देहरादून/हल्द्वानी। हल्द्वानी पुलिस ने किराए के मकान में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए महिला सरगना एवं ग्राहक को  गिरफ्तार किया है।

मुखबिर की सूचना पर आज पुलिस ने मुखानी क्षेत्र मे स्थित एक मकान में दबिश दी । इस दौरान मकान में कुछ लोग आपत्तिजनक स्थिति के मिले। 01 पीड़ित महिला निवासी मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल बरामद हुई तथा 01 पुरुष ग्राहक आपत्तिजनक स्थिति में मिला। मौके से 01 देह व्यापार कराने वाली महिला सरगना को भी गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी जया मेवाड़ी ने पूछताछ में बताया कि भट्ट कॉलोनी फ़ेस 1 की निवासी दिव्यांशी पांडे का घर जिसे उसने ₹15000/-रु0 प्रति माह के हिसाब से किराये में लिया गया था। जिसमे उसके द्वारा वैश्यालय चलाया जा रहा था।

वैश्यालय चलाने वाली महिला जया मेवाड़ी को पायल शर्मा देह व्यापार हेतु महिलाएं उपलब्ध कराती थी।पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध थाना मुखानी में एफआईआर क्रमांक–312/23, धारा 3/4/5/6 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम में दर्ज करने के साथ ही मौके से महिला पीड़ित को रेस्क्यू कर काउंसलिंग कराने के पश्चात उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। मकान मालिक दिव्यांशी पाण्डे को किरायेदार का सत्यापन न करने पर 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत ₹5000/-रु का नगद चालान करते हुए फरार अभियुक्ता पायल शर्मा उर्फ़ प्रीति निवासी पंचायत घर हल्द्वानी जिला नैनीताल की तलाश की जा रही है। घटनाक्रम के संबंध में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करने हेतु जिलाधिकारी नैनीताल महोदय के समक्ष रिर्पोट प्रेषित की गयी है।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों में जया मेवाड़ी पत्नी दीपक शर्मा निवासी मोहल्ला सराय नसरुल्लाह थाना व जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश हाल भट्ट कालोनी फ़ेस 1 मुखानी जिला नैनीताल एवं ऋषभ श्रीवास्तव व पुत्र मोहन श्रीवास्तव निवासी आवास विकास कॉलोनी काठगोदाम जनपद नैनीताल है।

इस दौरान पुलिस टीम में उप निरीक्षक दीपा जोशी प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल, कांस्टेबल मोहन किरौला एवं महेन्द्र भोज सम्मिलित रहें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *