रामनगर/देहरादून। कार्बेट के आसपास क्षेत्रों मे बाघ के हमले रुकने का नाम नही ले रहे हैं। बुधवार शाम को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की ढेला रेंज मे लकड़ी लेने गयी महिला को बाघ ने निवाला बना दिया।
ग्राम पटरानी निवासी 32 वर्षीय अनीता देवी गांव की ही दो अन्य महिलाओं के साथ जंगल में लकड़ी बीन रही थी,इसी बीच बाघ ने अनीता पर हमला बोल दिया और उसे जंगल में घसीटता हुआ ले गया। साथ में मौजूद महिलाओं द्वारा शोर मचाने पर वहां अन्य लोग पहुंचे। वन कर्मियों के साथ महिला की खोज शुरू की गयी। वहीं बाघ ने महिला के शव के पास दहाड़ना शुरू कर दिया। भय के माहौल मे वन कर्मियों द्वारा कई राउंड हवाई फायरिंग की गई। जिससे बाघ जंगल की ओर चला गया। अनीता लहूलुहान हालत में मिली और उसे तत्काल रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गाँव मे कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
गौरतलब है कि हाल ही मे इस क्षेत्र से दो बाघ पकड़कर रेस्क्यू सेंटर भेजे गए है। लोगों ने बाघ को पकड़ने की मांग की है। हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि रेस्क्यू सेंटर मे अब जगह भी नही बची है। ऐसे मे विभाग को अब नया विकल्प तलाशना होगा।